Hello Dear Friends हमारी Website Teach Bhawani Singh में आपका welcome है। आज के Article में आप सब जानेंगे कि Off Page SEO क्या है और Off Page SEO कैसे करे।
आज के समय में Blogging क्षेत्र में आये दिन new blogger आते रहते हैं और competition बढ़ता ही जा रहा है इसके चलते हर कोई चाहता है कि मेरा Blog Website भी renking list में दिखाई दे।
आपने SEO के बारे में तो सुना ही होगा और internet पर search करते ही रहते हैं कि on page seo कैसे करें। हर कोई अपनी website पर audiance बढ़ाना ही चाहता है जिससे उनकी Earning हो सके।
What Is SEO Hindi अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े।
पहले के समय में जब लोग Article लिखते थें तब वह लोग Keyword, Content पर focus करते थे और उनका Blog renk भी होता था लेकिन आज के समय में इसमें बहुत बदलाव आ चुका है।
पहले के समय में जब लोग Article लिखते थें तब वह लोग Keyword, Content पर focus करते थे और उनका Blog renk भी होता था लेकिन आज के समय में इसमें बहुत बदलाव आ चुका है।
SEO Techniques में दो प्रकार के seo का use किया जाता है On Page SEO और Off Page SEO. यह दोनों Google search engine में website की renking बढ़ाने के लिए काम आते है।
जितना on page seo जरूरी है उतना ही off page seo जरूरी है क्योंकि इन दोनों की मदद से website की value बढ़ती है। अगर हमने seo करने में थोड़ी सी भी गलती कर दी तो google हमारी Website को penalize कर देगा।
इस तरह की गलतियां उनसे ही होती है जो New Blogger है इसलिए उनके लिए मेने यह article लिखा है। Off page seo में ज्यादातर link building ही होती है।
मतलब यह है कि हमें हमारी Website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink create करना है और एक बात याद रहे Google कभी भी यह नहीं कहता कि आप फालतू के backlink बनाओ वह तो यह कहता है कि आप जो भी backlink create करे वह natural होने चाहिए।
मतलब यह है कि हमें हमारी Website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink create करना है और एक बात याद रहे Google कभी भी यह नहीं कहता कि आप फालतू के backlink बनाओ वह तो यह कहता है कि आप जो भी backlink create करे वह natural होने चाहिए।
चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए On Page SEO Kaise Kare उस के बारे में हम पहले ही पता चुके आप चाहें तो पढ़ सकते हैं और अब में आपको Off Page SEO की पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ बताने वाला हूँ।
![]() |
Off Page SEO |
Off Page SEO Kya Hai
Off Page SEO search engine optimisation का एक भाग है जिसमें हम link building करते हैं और अपने Blog या Website के लिये यह quality backlinks point करते है।
यह आपके Blog को Google Search में एक अच्छी posttistion provide करवाता है और traffic भी incarege होती है उसके साथ Blog का seo भी अच्छा effective हो जाता है।
Off page seo करने के google में बहुत से तरीके उपलब्ध है और आपने Youtub, Social media site पर आपने इनके बारे में सुना ही होगा और पढ़ा भी होगा हो सकता है आप में से बहुत से लोग इनके बारे में जानते ही होंगे लेकिन जिन्हें नहीं पता है उनके लिए यह post है।
अब आप अपने Blog Website के लिए Off Page seo कैसे करे और किस तरह से करेंगे उसके बारे में जानते है।
Off Page SEO Kaise Kare
आप एक Blogger है और Blogging Field मे new है तो अपनी website में traffic लाने के लिये off page seo के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है और किस तरह से of page seo करते है वह information आपको होनी बहुत आवश्यक है। अब आपको नीचे बताए गए सारे points को ध्यान से पढ़ना है और याद कर लेना है ताकि कभी भूल न सके।
1. Search Engine Submission
आपने जो भी Blog Website create किया है उसको पहले Search Engine में submit करना बहुत जरूरी है।
आप submit करेंगे तभी google को पता चलेगा कि यह ब्लॉग वेबसाइट आपका है।
आपको Google, Bing, Yahoo, Yandex, जेसे search engine में अपने Blog को जरूर add करना चाहिए।
मेने जो भी search engine के बारे में बताया है उनमें आप अपनी website submit करते हैं तो आपकी वेबसाइट की visibility बढ़ती है और जल्दी traffic भी incarege होता है। इससे आपको adsense approval भी जल्दी मिलेगा क्योंकि इनसे जो traffic मिलता है वह unique होता है।
2. Social Bookmarking Sites Add
Website का promotion करने का यह बहुत ही अच्छा मार्ग है। Off page seo करने के लिए आपको social bookmarking sites में अपनी website को add करके मतलब कि इसमें अपनी post को share करना है और उनसे backlink लेना है।
इससे यह फायदा होगा कि आपको quality backlinks मिलते हैं और उसके साथ free में traffic भी मिलता है।
आप को Reddit, Quora, Digg, Delicious, Digg इस तरह की high renking वाली website पर अपने blog website के article को share करना है।
Search engine भी इन sites को ज्यादा महत्व देता है क्योंकि इस पर जो content है वह unique और यह प्रतिदिन update होते है।
3. Link Bating
आप अपनी site पर unique and high quality content publish करते है तो उसके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है।
क्योकि अच्छा Content जल्दी popular होता है और आपका content popular हैं तो उसे लोग अपने content से जरूर link करना चाहेंगे। इससे आपके Blog Website की popularity बढ़ती है।
4. Blog Comments
आपको उन Website पर visit करना जो आपके blog website से सबंधित है और उन पर comment के oftion में उनके article के बारे में अच्छा comment लिखाना है उसके साथ अपनी website url या website की post का url दे सकते है।
Comment से हमें जो backlinks मिलते है वो nofollow हैं तो आप सोचेंगे कि nofollow backlinks से तो कोई फायदा ही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। मान लो आपकी वेबसाइट पर dofollow backlinks है और nofollow backlinks नहीं है तो google की नजर में वह natural नहीं माना जाता है।
आपको दोनों की समानता रखनी है जिससे google को लगना चाहिए कि यह जो Website है वो एक दम unique है। आपको यहां से भी traffic मिल सकता है।
5. Directory Submission
Website का off page seo optimisation करने का directory submission बहुत ही अच्छा तरीका है। आपको केवल high quality directory में अपना blog website submit करना है।
आपको इन्ही Sites पर अपनी website को submit करना है।
Dmoz directory
Alltop directory
India Blogger directory
Blogadda directory
याद रहे बहुत सी ऐसी directory है जो third party जैसे कि gaming, porn, इस तरह की कोई भी website है उसे accept कर लेती है।
आपको इस तरह की Directory से दूर ही रहना है और मेने जो बताया उन sites के अलावा कोई ओर directory में site को submit करना चाहते हैं तो एक बार उसके बारे में जरूर research करें।
6. Guest Post
Guest Post भी off page seo करने का बहुत महत्वपूर्ण तरीका है क्योंकि इससे हमें जो Backlink मिलता है वह high quality होता है साथ ही उससे Refer traffic भी मिलता है New visiters भी sites पर बढ़ते है।
आपको उन्हीं website पर guest post करना है जो आपके blog से relative है या जिस website का da pa high है।
Free में Guest Post करने के लिए Medium बहुत अच्छी Website है।
अगर आपने Adult, Gaming, Illegal drugs, Duplicate content website, Hacking इस तरह के website से guest post करते है तो google की नजर में वह spam कहलता है।
एक बार Google को पता चला गया कि आपके Blog में spamming हो रही है तो तुरंत आपकी वेबसाइट की renking को down कर देगा और आपकी सारी मेहनत बेकार हो चली जायेगी।
7. Social Networking Sites
आज के समय में Social Network का उपयोग बहुत बढ़ गया है और इसे हर कोई use करने लगा है। इसलिए अपनी website की traffic बढ़ाने के लिए आपको भी इसका सहारा लेना चाहिए।
इसके लिए आपको इन popular social networking sites जैसे कि Facebook, Twitter, Pinterest, Linkedin, और भी कहीं सारी sites है उन पर आपको sign up करके अपनी profile creat कर लेना है।
इससे आपको अधिक फायदा होगा कि आप जो online work कर रहे है उसको आगे बढ़ाने में मदद करता है और आपके Blog का promotion भी होता है।
8. Forum Marketing
Internet पर बहुत सी ऐसी Website है जो आपको free में forums provide करती है और उन पर visit करके आप अपना account create कर सकते है।
जितना हो सके उतना आपको उन्हीं forum को join करना है जो आपके blog से relative है इससे आपको बहुत फायदा होगा और backlinks भी मिलेंगे।
अगर नियमित किसी भी एक forum पर आप अच्छे से काम करके अपना योगदान देते हैं और दूसरे के सवालों का जवाब भी देते हैं तो आपकी reputation बढ़ती है साथ ही साथ आपकी Website उन लोगों तक पहोचती है।
यह Backlink बनाने का बहुत बड़ीया तरीका है और याद रहे spamming बिलकुल भी नहीं करना है। आपको ज्यादा से ज्यादा उन्ही forum को join करना है जहां से dofollow backlinks मिलता है जिससे आपको अच्छी renking मिले।
9. Questions And Answers Sites
आपने बहुत ही अच्छे article अपने blog में publish करके रखे है लेकिन traffic नहीं आ रहा है तो आपको उन्हें लोगो के साथ share करने के लिए question and answer sites में submit करना चाहिए। इससे आपका off page seo भी हो जायेगा और traffic भी मिलेगा।
जब भी आप इसमें जुड़ते हैं उस समय आपको उन्ही question का answer देना है जो आपके blog से संबंधित है।
इस techniques का बहुत से लोग फायदा उठा रहे हैं तो आप क्यों पीछे रह जाये, आपको भी इसमें शामिल होना चाहिए।
10. Articles Submission
अगर आप अपने Blog में कहीं से copy किये बिना या खुद ही article लिखते है तो उन्हें popular article directory sites में submit जरूर करना चाहिए जैसे कि Ezine article, Geo articles, Now public, इस के अलावा और भी sites है जिसमें article publish कर सकते है।
इससे आपके Blog पर traffic आना start हो जायेगा एक blogger के लिये traffic कितना महत्वपूर्ण है यह तो आप समझ सकते है।
11. Image Sharing
Blog में तो हर कोई image का use तो करता ही लेकिन उनमेसे से बहोत से लोगो को पता भी नहीं होता कि इमेज sharing करने से off page seo होता है।
आपको उन्हीं iamge को share करना है जो आप खुद बनाते है अगर आपने जो Google पर पहले से ही images है उन्हें share करते है तो copyright strike का सामना करना पड़ सकता है।
Image को share करने के लिए इन website पर अपना account create करके अपनी profile बनानी है। इससे यह फायदा होगा कि ज्यादा लोग Image को देख पाएंगे और उसके निचे comment लिख सकेंगे, साथ में उसे follow करके आपके site तक भी पहुंच सकते हैं।
Flickr
Imgur
Photobuket
12. Video Sharing
आपका Blog भी है और उसके relative आपने Videos भी बनाय है तो उसे share करके backlinks और traffic दोनों प्राप्त कर सकते है।
उसके लिये आपको Youtub, Vimeo जैसे video sharing sites पर join होना है और video share करते समय आपको description में अपने article का link देना है जिससे लोग आपके blog पर redirect हो सके।
दोस्तों यह तो पता ही है कि Youtube कितना famous है जितने भी लोगों के पास mobile है वह उसका use करते ही है।
13. Web 2.0 Site
Web 2.0 Site वो है जिस पर आप अपनी profile create करके अपने Blog Website का url देकर यहां से backlinks लेते हैं। लेकिन यह भी seo के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जो Sites होती है उनकी DA PA high होती है।
इसमें बहुत सी ऐसी sites है जहाँ से backlink मिलता है वह nofollow होता है लेकिन Google इन Website se backlink allow करता है क्योंकि इनकी serarch search value, popularity, da pa सब कुछ high होता है और गूगल में इनका एक नाम होता है जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं होता है।
दोस्तों मेने आपको OF Page SEO Kaise Kare Hindi - Off Page SE0 Kya Hai उसके बारे में जानकारी आप लोगों के साथ share की है मुझे उम्मीद आपको यह information बहुत ही अच्छी लगेगी।
आपको लगता है कि मेने जो कुछ भी बताया है वह बहुत helpful है तो अपने दोस्तों और whatsapp, twitter, facebook पर जरूर share करें। इस Post को लेकर आपके मन में कुछ भी सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
Conclusion
दोस्तों मेने आपको OF Page SEO Kaise Kare Hindi - Off Page SE0 Kya Hai उसके बारे में जानकारी आप लोगों के साथ share की है मुझे उम्मीद आपको यह information बहुत ही अच्छी लगेगी।
आपको लगता है कि मेने जो कुछ भी बताया है वह बहुत helpful है तो अपने दोस्तों और whatsapp, twitter, facebook पर जरूर share करें। इस Post को लेकर आपके मन में कुछ भी सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते है।
Tags
off page seo
website seo
off page seo kaise kare
blog seo
seo training
off page seo kya hai
seo renking tips
off page seo 2020
off page optimization
4 Comments
Click here for Commentsseo expert seo expert
ReplyHey! I’m at work surfing around your blog from my new apple iphone! Just wanted to say I love reading through your blog and look forward to all your posts! Keep up the outstanding work! SEO backlinks
ReplyThey would benefit from expanding their copywriting service, their focus on testing makes them stand out.
Replyinteractive design company
I would strongly recommend them to anyone, and we will definitely work with them again in the future.
ReplySan Francisco design studios
ConversionConversion EmoticonEmoticon