Helo App Me Followers Badhane Ke Tips & Tricks नमस्ते दोस्तों हमारी Website Teach Bhawani Singh में आपका स्वागत है। आज का Article बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आपके पास helo app हैं तो उसमें आप जल्द से जल्द followers incarege कर सकते हैं।
आज के Time हर कोई चाहता है कि मेरा Account popular हो जाए लेकिन ऐसा सब नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा Followers नहीं होते हैं। इसलिए यह लेख उन सभी लोगों के लिए हेल्पफूल होने वाला है।
हेलो ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए उस के उपर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है आप चाहे तो पढ़ सकते हैं Helo App Kya Hai? Helo App Se Paisa Kaise Kamaye
Helo App Par Followers Kaise Badhaye
Helo App पर Followers बढ़ना इतना सरल भी नहीं है और हार्ड भी नहीं है। आप चाहे तो यहां एक दिन में 1000 followers बढ़ा सकते हैं। अब में जो आपको trick बताऊंगा उसी को फॉलो करना है।
हेलो ऐप कोई छोटी मोटी App नहीं है इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है जो Social Networking के बारे जनता है।
अगर आपने अभी तक Helo App Download नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अगर आपने अभी तक Helo App Download नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Refer Code DANTLNC
1 Treding Topic
आपको सबसे पहले अपने Helo App में आ जाना है और यहां पर आपको Search का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने हॉट ट्रेंड्स लिखा हुआ दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं कि अभी के समय में Helo Trends में कोरोना वायरस के पर ज्यादा पोस्ट चल रही है।
इस तरह से हर समय कुछ न कुछ अलग अलग topic यहां पर बदलते रहते हैं और उस के आधार पर लोग पोस्ट करते ही रहते हैं।
अब आपको यह करना है कि Helo app पर किसी भी समय में कोई भी ट्रेडिंग topic चल रहा है जैसे कि अभी कोरोना वायरस तो आपको इस के उपर अच्छी एक पोस्ट लिखकर इमेज के साथ या फिर एक विडियो बनाकर upload करना है।
अगर आप इस तरह से करते हैं तो आपका Post भी viral होगा और view के साथ followers भी जल्दी बढ़ेंगे।
2 High Quality Post Upload
बहुत से लोग क्या करते हैं पता है कि वह लोग दूसरे की पोस्ट को अपने Account पर upload कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।
अगर आप खुद unique content बनाकर publish करते हैं तो आपको बहुत ही popularity मिलेगी। इसलिए सबसे कुछ अलग बनाकर अपने अकाउंट पर पोस्ट करते रहना है।
आपको सुरूआती समय में 1 दिन में कम से कम 10 Post तो upload करनी है। आप जितनी ज्यादा पोस्ट अपलोड करेंगे उतनी ही जल्दी आपके Followers बढ़ने लगेंगे और लोगों को आपकी पोस्ट अच्छी लगने लगी तो आपका अकाउंट पॉप्युलर भी हो सकता है। में यह नहीं कह रहा हूँ कि एक दिन में ही आप यह सब कर लेंगे क्योंकि हर काम को सफल होने में समय लगता है।
3 Following
यह Trick का उपयोग तभी करना है जब आप Helo पर पहली बार Account बनाते हैं क्योंकि न्यू अकाउंट पर Followers बहुत ही कम होते हैं।
इसके लिए आपको हेलो पर किसी बड़े Popular Creator के अकाउंट में जाना है और वहां पर उसके जितने भी Followers है उन सभी को आपको Follow करना है। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि 24 घंटे में सिर्फ 200 following किए जा सकते हैं उससे ज्यादा नहीं।
जब आप उन्हें फॉलो करेंगे उस में से सिर्फ 50 Followers आपको मिल जाते हैं तो भी आपका काम आसान हो जाएगा क्योंकि जब आपके Followers बढ़ने लगेंगे तो उसके साथ दूसरे Followers अपने आप आने लगेंगे।
Example के लिए नीचे जो इमेज है उसे आप देख सकते हैं।
इन Articles को जरूर पढ़े
Vmate App Se Paise Kaise Kamaye
Telegram App Se Paise Kaise Kamaye
Conclusion
आज के लेख में हमने सीखा है कि हेलो ऐप में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा। अगर यह आपको usefull लगता है तो अपने Friends और Social Media पर जरूर शेयर करें।
Tags
helo app
helo app me followers kaise badhaye
followers ko kaise badhaye helo app me
helo app par followers kaise badhaye
helo app followers
helo app review
followers badhane ke tips and tricks
followers kaise banaye helo app
helo app par followers badhane ka tarika
helo app hindi 2020
2 Comments
Click here for Commentsnice post
Replynice post
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon