Hello Dear Friends आप सभी का हमारे Blog में स्वागत है। आज का यह article बहुत ही उपयोगी हैं क्योंकि Blogger Post URL Se Date Month And Year Kaise Hataye और इसे Remove करने से हमें क्या फायदे और नुकसान होते हैं उसके बारे में हम आपको Step by step पूरी जानकारी बताएंगे।
जिस तरह से WordPress Blog में जो post url होता है वह एक seo friendly url होता है क्योंकि उसमें time नहीं होता है और हमारे Blogger के Blog post url में month और year यह दोनों होता है जिससे वह एक seo friendly url नहीं रहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें ब्लोगर मे अपना ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए।
आप अपने Blog Post url मे date month को हटाना चाहते हैं तो इस Article को अंत तक जरूर पढ़े।
आपका Blog पुराना है और आपने उसमें अच्छी खासी पोस्ट भी पब्लिश करके रखी है तो यह काम बिलकुल भी न करे क्यों कि उससे आपके ब्लॉग में जो traffic आ रहा है उस पर effect पड़ सकता है।
आप एक New Blogger है और Blog भी क्रिएट किया है तो इसे आप use कर सकते हैं क्योंकि आप ने अपने ब्लॉग को Google Search Console सबमिट नहीं किया है तो आपके लिए यह काम उचित है।
Technically आप url से month और year को मतलब है कि date को remove नहीं कर सकते है लेकिन javascript की मदद से आप कर सकते है।
जो लोग Blogging के क्षेत्र में न्यू है उनके सवाल रहते हैं कि blogger post url se date kaise hataye, blogger ke permalink ko wordpress ki tarah kaise banaye, how to remove date from blogger post इस तरह के आपके जितने भी सवाल है उन सब के जवाब हमारे इस पोस्ट को पूरा रीड करने के बाद मिल जायेंगे।
आप इसे remove करेंगे तो आप जब भी न्यू पोस्ट पब्लिश करते हैं तो आपको पोस्ट url मे date नहीं दिखाई देंगी उसमें ओन्ली फॉर आपने जिस topic के बारे आर्टिकल लिखा है और जो keyword लिखा है वही दिखाई देगा।
Blogger Post URL Se Date Hatane Ke Fayde
आपने अपने Blog के post permalink में date को remove कर दिया है तो उससे आपको क्या लाभ होते हैं उसके बारे में बात करते है।
⇒ Blogger Post URL से month year हटाने से आपका Content एक user friendly और उसमें एक अच्छा लुक आ जाता है।
⇒ जिस तरह से wordpress पोस्ट में url professional लगता है उसी तरह आपके blog के post का url भी professional लगने लगता है।
⇒ जीतने भी search engine है उनमें आपने अपने Blog को ऐड किया है तो आपको अच्छा result मिलता है।
⇒ इससे आपके blog post url मे जो आपका main keyword है वही दिखाई देगा और वह भी short रहेगा।
⇒ जीतने भी visiter आपके blog post को पढ़ने आएंगे उन्हे पता भी नहीं चलेगा कि यह article कोनसी date को publish किया गया है।
यह तो हो गय फायदे लेकिन इससे हमें क्या नुकसान होते हैं उसके बारे में भी बात कर लेते है।
Blogger Post URL Se Month And Year Remove Karne Ke Nuksan
आपने अपने Blog के post permalink मे date को remove कर दिया है तो उससे आपको क्या नुकसान होते हैं उसके बारे में भी जान लेते है।
⇒ अगर आपके पास पहले से एक अच्छा blogger blog है और आपके blog के post Google Search Engine results pages में rank कर रहे है। तो फिर आपको post URL बदलने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए और आप जिस तरह से काम कर रहे हैं उसी तरह काम करते रहना है।
⇒ क्योंकि यह करने से आपके blog कि SEO के उपर बुरा effect पड़ेगा और आपको जितना भी traffic मिल रहा है वह भी कम हो जायेगा।
⇒ आप Date को हटा देते है तो आपका सभी पोस्ट का URL change हो जाएगा । और आपका हर पोस्ट URL google search console से remove कर दिया गायेगा।
⇒ Google algorithm के हिसाब से यह जेसा है उसे वेसे ही रहने देने से आपको ही benifit होता है।
⇒ इसे हटाने से SEO में Effect पड़ता है क्योंकि Blogger में जो सिस्टम है वही रहने वाला है।
बाकी आपकी मर्जी मेरा काम है कि आपको Blogging के बारे में जानकारी देते रहना। चलो अब हम post url से date को remove करते है।
इसे जरुर पढ़े Blogger Ke Post Me Table Kaise Add Kare
Blogger Post URL Se Date Kaise Remove Kare Step By Step
सबसे पहले blogger post url से date को हटाने के लिए आपको अपने post का url एक बार जरूर देखना है उसके बाद ही उसे remove करना है। उदाहरण के लिए इमेज देख सकते हैं।
Step 1
आपको अपने Blogger मे लॉगिन कर लेना है।
वहां पर Theme लिखा है उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद Edit HTML लिखा है उस पर क्लिक करना है।
Step 2
अब आपको यहां पर html code में <head> को ढूंढना है।
आप laptop में यह कर रहे हैं तो आपको कीबोर्ड मै से Ctrl + F प्रेस करना है और <head> को सर्च करना है।
Mobile से यह कर रहे हैं तो सबसे पहले वाला ही <head> को खोजना है।
Step 3
अब आपको नीचे जो Javascript Code है उसे download करके या बॉक्स में जो Code है उसे copy कर लेना है फिर ठीक <head> के नीचे paste करना है।
जेसे ही आप Code को paste कर देते हैं आपको ऊपर Save Theme लिखा हुआ दिख रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपको अपने Blogger के किसी भी पोस्ट को ओपन करके उसे refresh कर लेना है। आप देख सकते आपके blog के post का url में date हट गया होगा और उसके साथ .html भी हट गया है देख सकते नीचे जो इमेज है।
तो दोस्तों अब हमारे ब्लॉगर के पोस्ट url में month और year दोनों हट गया है।
Conclusion
आज के लेख में हमने ब्लॉगर के पोस्ट के url में date को किस तरह से हटाते हैं और इससे क्या फायदे - नुकसान होते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है।
उम्मीद करता हूं आपको मेरे द्वारा बताई गई information जरूर अच्छी लगेगी और हां अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
5 Comments
Click here for CommentsBhai agar post index nhi hui ho to me new blogger hu meri 7 post index nhi hui hai to kya me iska use kar sakta hu isse koi nuksan to nhi hoga mene sirf 18 post liki hai jisme se 7 index nhi hai abhi discover me hi hai
Replyभाई मैं ने भी किया है पर नही हुआ url लिंक पहले की तरहे ही है अब क्या करूँ? बताएं
ReplyRemove ?m=1 From Blogger Blog
ReplyRemove ?m=1 From Blogger Blog
Replyhttps://digitalnewsinspiration.blogspot.com/
Replyuse this link to get information definetly solve the problem.
ConversionConversion EmoticonEmoticon